बिना जांच के खून चढ़ाने से 4 बच्चे हुए HIV पॉजिटिव, क्या डोनेटेड ब्लड चढ़वाना सेफ़ नहीं?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुताबिक, थैलेसीमिया मेजर के मामले में हिंदुस्तान पहले नंबर पर है. इससे ग्रसित बच्चों को लगातार खून चढ़वाने की ज़रूरत पड़ती है. देश में हर साल 10-15 हज़ार बच्चे इस ब्लड डिसऑर्डर के साथ पैदा होते हैं. साल 2019 में कई सलेब्स ने थैलेसीमिया का मुद्दा उठाया था. आखिर क्या है ये थैलेसीमिया?
Advertisement
Comment Section