The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 24 carat gold tadka daal chef ...

शेफ रणवीर बरार के रेस्टोरेंट में मिल रही '24 कैरेट सोने की दाल', कीमत कितनी है?

सोशल मीडिया पर 'सोने की दाल' का वीडियो वायरल है. एक शख्स के हाथों में दो कटोरी नजर आती हैं. एक कटोरी में दाल है तो दूसरे में है घी, जिस पर 24 कैरेट गोल्ड का छिड़काव किया गया है. इस डिश का नाम ‘दाल कश्कन’ है और इसकी कीमत 58 दिरहम यानी लगभग 1300 रुपये है.

Advertisement
viral video 24 carat gold tadka daal chef ranveer brar dish at dubai mall
शेफ रणवीर बरार की विशेष 24 कैरेट सोने की दाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 मार्च 2024 (Updated: 6 मार्च 2024, 24:07 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनिया में भर में इंसान रोज नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. करने भी चाहिए. एक्सपेरिमेंट के बिना नई जानकारी, नई खोज, नई तकनीक, नई चीजें मिलना बहुत मुश्लिक है. इसलिए एक्सपेरिमेंट से कुछ भी अछूता नहीं रहना चाहिए. लेकिन लेकिन लेकिन, ये खाने के साथ एक्सपेरिमेंट थोड़ा ब्रेक लेकर ही करना चाहिए. स्वाद का सवाल है भाई. आदत पड़ जाए तो जीभ को कुछ नया भाता नहीं. अच्छा हो तो भी स्वीकारना मुश्किल हो जाता है, तो अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट की तो बात ही क्या.

लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. मैगी में भिंडी, बिरयानी में आइसक्रीम जैसे अंट-शंट एक्सपेरिमेंट से भेजा पहले ही फ्राई था. लेकिन अब किसी ने खाने में सोना मिला दिया है. मतलब किसी फ्लेवर की बात नहीं हो रही है. असली गोल्ड मिला जा रहा है खाने में.

24 कैरेट गोल्ड का तड़का!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने हाथों में एक छोटा सा बॉक्स लिए खड़ा नजर आता है. इसको जब वह खोलता है तो अंदर दो कटोरी नजर आती हैं. एक कटोरी में दाल है तो दूसरे में है घी, जिस पर 24 कैरेट गोल्ड का छिड़काव किया गया है. इस डिश का नाम ‘दाल कश्कन’ है और इसकी कीमत 58 दिरहम यानी लगभग 1300 रुपये है.

वीडियो में रेस्टोरेंट का सर्वर ग्राहक को डिश की खासियत भी बताता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर streetfoodrecipe नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में बताया है कि यह वीडियो मशहूर शेफ रणवीर बरार के दुबई के रेस्टोरेंट ‘कश्कन’ का है.

वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद लोगों के इस पर मजेदार कमेंट भी आना शुरू हो गए. अभिषेक नाम के यूजर ने कमेंट किया,

“ये दाल खा के सुबह सोने की चैन निकालेंगे.”

विघनेश पांडे नाम के यूजर ने सोने के छिड़काव पर मजाक किया,

“तो इसको खाना है या तिजोरी में रखना है.”

अर्णब रॉय नाम के यूजर ने लिखा,

“इंसान दिन-ब-दिन पागल होते जा रहे हैं.”

वैभव मलिक नाम के यूजर ने स्वास्थ की सलाह देते हुए कमेंट किया,

“पैसा भी खर्च करो और बीमार भी हो जाओ.”

हर्ष सोनी ने लिखा,

“छिपा के रखो. इसमें पाकिस्तान की पूरी इकोनॉमी खत्म हो जाएगी.”

इस वीडियो को 90 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. पोस्ट पर बीस लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. आपका इस डिश पर क्या कहना है, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में मजा आ रहा था, फिर आया खाना, खाने में था दही, उसे देखकर सारा मजा खराब!

वीडियो: मार्केट में नया paan burger आया है, कन्फ्यूज़ हो जाएंगे, खाना है या थूकना है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement