The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • 18 killed in US winter storm l...

-48 डिग्री तापमान, बिजली ठप, 18 की मौत, Bomb Cyclone से अमेरिका में बुरा हाल

बर्फीले तूफान के कारण 5 लाख 30 हजार से ज्यादा परिवार बिना बिजली हैं.

Advertisement
US Bomb Cyclone
अमेरिका के कई राज्यों में भारी बर्फबारी (फोटो- Getty/Reuters)
pic
साकेत आनंद
25 दिसंबर 2022 (Updated: 25 दिसंबर 2022, 12:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिसमस के जश्न के बीच अमेरिका की लाखों आबादी सर्दी के सितम से जूझ रही है. बर्फीले तूफान (US winter storm) की वजह से अमेरिका में कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कई राज्यों में बिजली चली जाने से लाखों लोग प्रभावित हैं. लगातार फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंसे हैं. अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NSW) ने बताया है कि इस बर्फीले तूफान की वजह से कुछ हिस्सों में तापमान -48 डिग्री तक पहुंच गया.

2800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तूफान को 'Bomb Cyclone' कहा जा रहा है. इसकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. सेंट्रल और ईस्ट अमेरिका में हालात ज्यादा खराब हैं. 24 दिसंबर को 2800 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं और करीब 6600 उड़ानों में देरी हुई. इससे एक दिन पहले यानी 23 दिसंबर को 6 हजार के करीब फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण कई जगह गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं.

न्यूयॉर्क में अधिकारियों ने बताया कि इस बेहद खराब मौसम में इमरजेंसी सेवाएं काम नहीं कर पा रही हैं. न्यूयॉर्क के बफेलो में घर के भीतर ही दो लोगों की मौत हो गई क्योंकि एंबुलेंस पहुंचने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग गया. वहीं ओहियो (Ohio) में 50 गाड़ियों की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई.

नेशनल वेदर सर्विस ऑफिस के बाहर जमी बर्फ (फोटो- NSW)

24 दिसंबर की देर रात तक 5 लाख 30 हजार से ज्यादा परिवार बिना बिजली के थे. इससे एक दिन पहले यह संख्या 18 लाख के आसपास थी. कनाडा बॉर्डर के पास बैठे एक कपल ने AFP को बताया सड़कें पूरी तरह बंद हैं. क्रिसमस के मौके पर उन्हें परिवार से मिलने जाना था. सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर होने के बावजूद वो अपने परिवार के पास नहीं जा सकते. 40 साल के रेबेका बोर्टोलिन ने एजेंसी को बताया कि स्थिति इतनी बुरी है कि फायर डिपार्टमेंट कई कॉल के बावजूद ट्रक नहीं भेज पा रहा है.

नेशनल वेदर सर्विस के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य और पूर्वी अमेरिका के सभी इलाकों में वीकेंड तक यही स्थिति रहने वाली हैं. अगले हफ्ते से मौसम सामान्य हो सकता है. इस तूफान की वजह से कनाडा ने भी मौसम की चेतावनी जारी की है. वहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं है. फ्लाइट्स और ट्रेन कैंसिल हो रहे हैं.

वीडियो: गद्दाफी के एजेंट को अमेरिका ने लीबिया से कैसे गायब किया? 270 लोगों की हत्या में क्या भूमिका थी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement