जनाना रिपब्लिक के 11वें एपिसोड में प्रीति चौधरी और दिव्यांशी सुमराव ने तुनिषासुसाइड केस की पेचीदगियों के बारे में बात की है. 'अलीबाबा' फेम एक्ट्रेस तुनिषाशर्मा ने अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. उनके पूर्व प्रेमी और सह-कलाकार शीजानखान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगायाजा रहा है.