The Lallantop
Advertisement

बैठकी: जंगल के छुपे राज़, वकालत, जावेद अख़्तर पर क्या बता गईं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरज़ू खुराना

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आरज़ू खुराना ने सौरभ को देश के अलग-अलग टाइगर रिजर्व्स के चर्चित टाइगर्स की कहानियां सुनाईं.

pic
सौरभ द्विवेदी
25 जुलाई 2024 (Updated: 26 जुलाई 2024, 11:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

दी लल्लनटॉप बैठकी में इस बार हमारी मेहमान हैं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 'आरज़ू खुराना'. आरज़ू पेशे से वकील हैं, लेकिन उन्होंने शौकिया तौर पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी शुरू की थी और अब पूरी तरह से इसमें रम गई हैं. आरज़ू ने सौरभ को अपनी 55 टाइगर रिजर्व की ट्रिप, ऑल टाइगर रिजर्व (ATR) के बारे में बताया. साथ ही इन टाइगर रिजर्व के चर्चित टाइगर्स की कहानियां सुनाईं. आरज़ू ने सौरभ को एक फोटो गिफ्ट की, जो कॉर्बेट की बाघिन 'पारवाली जूनियर' की है. चर्चा के दौरान आरज़ू ने इस बाघिन के नाम के पीछे की कहानी भी सुनाई. उन्होंने वो किस्सा भी साझा किया जब एक बाघ ने जंगल में उन पर गुस्से में दहाड़ा था. साथ ही अपनी अलग-अलग तस्वीरों के पीछे की कहानियों को भी बताया. बहुत मज़ा आने वाला है इस बैठकी में, जंगल के कई भेद खुलेंगे और खतरों के बारे में भी पता चलेगा. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का यह एपिसोड.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement