क्या आपने कभी सोचा है कि बादल क्यों गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रेविटी को चुनौती दे रहेहैं? कैसे वो आसानी से आसमान में तैरते रहते हैं? ये एक ऐसी रोचक घटना है जिसे हममें से कई लोग हल्के में ले लेते हैं. अगर जानो तो इसके पीछे का विज्ञान वाकई मेंचौंकाने वाला है. तो तैयार हो जाईये प्रकृति की सबसे दिलचस्प रहस्यों में से एक कीतह टटोलने के लिए. देखिए वीडियो.