इस बार जमघट में बात हुई केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदासआठवले से. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर, दलित आंदोलन, अंबेडकरवाद, नरेंद्र मोदी सेपहली मुलाकात, पहले कांग्रेस और बाद में बीजेपी को समर्थन देने समेत कई मुद्दों परबात की. उनकी कविताएं लिखता कौन है ये भी बताया. कॉमेडी शो में जाने और शिरडी सेचुनाव लड़ने के सवाल पर सौरभ द्विवेदी से क्या कहा? देखिए पूरी बातचीत