जापान (Japan) में समुराई (Samurai) के अलावा एक और क्लास के योद्धा होते थे.जिन्हें निंजा (Ninja) कहा जाता था. निंजा शब्द फिल्मों, कार्टून्स और वीडियो गेम्सके माध्यम से हमारे बीच आया. फिल्मों में दिखने वाला निंजा अक्सर काले कपड़े पहनताहै. सितारे के आकार का एक हथियार फेंकता है. और छिपने में माहिर होता है. येकैरिकेचर कुछ हद तक ठीक है. लेकिन अधूरा है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.