तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 22अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है बक्सर की लड़ाई से. बंगाल का नया नवाब मीरक़ासिम नहीं चाहता था कि अपने ससुर मीर जाफ़र की तरह वो भी अंग्रेजों के हाथ कीकठपुतली बनकर रह जाए. उसने अंगेजों की नाक के नीचे अपनी फ़ौज को मज़बूत करना शुरूकर दिया.साथ ही सेना की ट्रेनिंग की ज़िम्मेदारी उसने एक फ्रेंच मिशनरी रेनहार्टसोंब्रे को सौंपी. एक तो विदेशी नाम, ऊपर से फ़्रेंच. आज भी बोलने में ज़बानलड़खड़ा जाती है. इसलिए सोंब्रे बन गया समरू. समरू की मदद से मीर क़ासिम ने जबकाफ़ी ताक़त इकट्ठा कर ली. तो उसने अंग्रेजों पर नकेल कसना शुरू किया. जवाब में जून25, 1763 को अंग्रेज ऑफ़िसर एलिस कि अगवाई में ब्रिटिश टुकड़ी ने पटना पर हमला करदिया. वीडियो देखिए.