लियाकत अली खान. जिन्ना के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े नेता जिन्हें खुद जिन्ना नेपाकिस्तान का पहला प्रधानमंत्री बनाया था. जिन्ना के बाद पाकिस्तान की कमान लियाक़तने संभाली. वे संविधान तैयार कर पाकिस्तान की एक मजबूत नींव बनाने चाहते थे. लेकिनजिन्ना की मौत के महज दो साल बाद लियाकत अली खान की भी हत्या कर दी गई. इस हत्या केबाद पाकिस्तान में राजनैतिक हत्याओं का एक लम्बा सिलसिला शुरू हुआ. तो जानते हैंकिसने की थी पाकिस्तान के पहले PM की हत्या? क्या हुआ था उस रोज़? और क्या लियाकतअली की मौत से सोवियत संघ या अमेरिका का कोई कनेक्शन था? जानने के लिए देखें तारीखका ये एपिसोड.