जगदंबिका पाल और कल्याण सिंह. ऐसे नेता जो एक ही समय पर UP में मुख्यमंत्री रहे.सवाल ये है कि ऐसा कब हुआ? तो बता दें कि किस्सा 1998 का है. हालांकि संवैधानिकरूप से एक राज्य में एक समय पर दो मुख्यमंत्री होने का प्रावधान नहीं है. पर फिर भीउत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ. उसके पीछे क्या वजह थी, उस समय के राज्यपाल रोमेश भंडारीका इन सब के पीछे क्या योगदान था, कांग्रेस-BJP का क्या रोल था, उस समय के चुनावमें ऐसा क्या हुआ कि दो मुख्यमंत्री बनाए गए, सब बता रहे हैं, हम आपको इस वीडियोमें. देखिए.