लल्लनटॉप में एक पत्रकार हैं, साकेत. एक दिन उनके वॉट्सऐप से उनकी Contact List मेंमौजूद लोगों के पास मैसेज आए जिसमें साकेत पैसों की मांग कर रहे थे. लोगों को लगाकि साकेत को वाकई मे पैसों की जरूरत है तो उनसे UPI या कोई माध्यम भेजने को कहा. जबUPI ID आई तो लोगों को थोड़ा शक हुआ क्योंकि ये साकेत की UPI ID नहीं थी. लोगों नेउन्हें फोन करना शुरु किया कि वाकई में कोई समस्या है या ये कोई स्कैम है. फिर पताचला कि साकेत का वॉट्सऐप अकाउंट हैक हुआ था. फिर कैसे हुई उनके वॉट्सऐप की रिकवरी,साकेत ने खुद बताया. इस दौरान साकेत को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, जाननेके लिए पूरा वीडियो.