आज हम आपको ऐसे देश की कहानी सुनाने वाले हैं जहां नए साल की तारीख पर विवाद छिड़गया है. ये कहानी श्रीलंका की है. कुछ ज्योतिषियों ने 13 अप्रैल 2024 को शुभ घोषितकिया. दूसरा गुट इससे नाराज़ हो गया. उसने कहा कि 13 अप्रैल शुभ नहीं है. अगर उसरोज़ नया साल मनाया तो क़यामत आएगी. श्रीलंका आग की लपटों में जल जाएगा. ज्योतिषीतारों की स्थिति देखकर मुहूर्त बताते हैं. इसलिए, इसको श्रीलंका का स्टारवॉर कहा जारहा है.तो, आज हम जानेंगे,- श्रीलंका में ज्योतिषियों का इतना दबदबा क्यों है?- नए साल की तारीख़ तय करने पर कैसा विवाद पनपा?- और साथ में सुनाएंगे, दुनियाभर के कुछ दिलचस्प विवादों की कहानियां.