भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण हालात हैं. दोनों देश भारत के केंद्रशासित प्रदेशलद्दाख़ से गुज़रती हुई लाइन ऑफ़ ऐक्चूअल कंट्रोल यानी LAC पर ठने-बने हैं. कुछसैनिक शहीद भी हुए हैं. लेकिन इन ख़बरों के बीच ये जानना समझना भी ज़रूरी है किजिस LAC की बात हो रही है. वो है क्या. आज 'आसान भाषा में' जानिए कि भारत-चीन केबीच मौजूद LAC, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद LOC और भारत की अन्तर्राष्ट्रीयसीमा यानी बॉर्डर के बीच क्या अंतर हैं. देखिए वीडियो.