तारीख़: इंडियन पीनल कोड यानी IPC कैसे बना और इसमें क्या-क्या निहित है?
आज ही के दिन IPC को भारतीय क़ानून के तौर पर पास किया था.
तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 6 अक्टूबर है और आज की तारीख़ का संबंध है क़ानून से. जिसके साथ 70’s में हिंदी सिनेमा ने अंधा शब्द जोड़ दिया. 1983 में ‘अंधा क़ानून’ नाम की फ़िल्म से रजनीकांत ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. फ़िल्म में अमिताभ का भी रोल था. फ़िल्म के एक सीन में अमिताभ का किरदार भरी अदालत में एक व्यक्ति का खून कर देता है. लेकिन इसी व्यक्ति की हत्या में अमिताभ के किरदार को पहले ही सजा हो चुकी थी. चूंकि एक ही अपराध के लिए दो बार सजा नहीं हो सकती. इसलिए सरेआम हत्या के बावजूद इस अपराध की कोई सजा नहीं दी गई. आज ही के दिन यानी 6 अक्टूबर 1860 में ब्रिटिश लेजिस्लेटिव असेम्बली ने इंडियन पीनल कोड, IPC को भारतीय क़ानून के तौर पर पास किया था. IPC कैसे बना? इसमें क्या क्या निहित है? देखिए वीडियो.