मशहूर शायर और लेखक वसीम बरेलवी गेस्ट इन द न्यूजरूम (Waseem Barelvi Guest in theNewsroom) में इस बार हमारे मेहमान हैं. वसीम ने साथी कवियों और साहित्य के ज़रिएअपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने शाहरुख खान से फोन पर बात, जौनएलिया से मुलाकात और जगजीत सिंह का किस्सा सुनाया. वसीम बरेलवी ने और क्या बताया,जानने के लिए वीडियो देखिए.