कमला हैरिस को हराकर डॉनल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया है. परट्रम्प की जीत के पीछे क्या कारण रहे? और इस जीत का भारत-अमेरिका के संबंधों परक्या असर पड़ेगा? उनकी 'America First' पॉलिसी ने उन्हें किस तरह चुनाव जीतने मेंमदद की? साथ ही जानेंगे की विख्यात गायिका शारदा सिन्हा ने अस्पताल के बेड पर अपनेआखिरी क्षणों में कौन सा गाना गाया? छठ पूजा के बीच उनके निधन को लोग कैसे याद कररहे हैं? इन सारे सवालों के जवाब देखने के लिए देखिये 'दी लल्लनटॉप शो' का येएपिसोड.