गेस्ट इन द न्यूजरूम: रत्ना पाठक शाह ने एनिमल, रोहित शेट्टी, बॉलीवुड पॉलिटिक्स, नसीरुद्दीन शाह से शादी पर क्या बताया?
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार की मेहमान थीं रत्ना पाठक शाह. उन्होंने थिएटर और सिनेमा के अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताया है. इसके अलावा रत्ना ने नसीरुद्दीन शाह से शादी, फैमिली औऱ बच्चों पर भी खुलकर बात की.