वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh), एक ऐसा योद्धा जिसने 80 साल की उम्र में अंग्रेजों को ‘नाकों चने चबवा’ दिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंग्रेज़ उन्हेंआरा का राजा बनाना चाहते थे? आखिर उन्होंने ये प्रस्ताव ठुकरा क्यों दिया? क्योंउन्होंने खुद की बाह काटकर गंगा को समर्पित कर दी थी? देखें वीडियो.