निर्देशक, गीतकार और लेखक वरुण ग्रोवर के साथ बैठकी. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म,ऑल इंडिया रैंक के बारे में बात की. वरुण ने इस बारे में भी बात की कि वह शाहरुख औरसलमान के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने मनोज मुंतशिर शुक्ला के बारेमें भी बात की. वरुण ने फिल्मों में गानों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए. वरुणग्रोवर ने सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यू में और क्या कहा, ये जानने के लिए पूरावीडियो देखें.