NASA के आर्टेमिस-1 की इतनी चर्चा क्यों? इस मिशन का मंगल गृह से क्या लेना-देना?
इस मिशन की लॉन्चिंग 29 अगस्त को होनी थी, लेकिन इंजन की खराबी के चलते इसे टाल दिया गया.
Advertisement
नासा के महत्वकांक्षी मून मिशन आर्टेमिस (Artemis) को टाल दिया गया है. दरअसल, 27 अगस्त को आर्टेमिस के लॉन्च व्हीकल पर कई बार बिजली गिरी थी. हालांकि, लॉन्च में कोई दिक्कत आने की आशंका नहीं थी, ये बात खुद नासा (NASA) के सीनियर टेस्ट डायरेक्टर जेफ स्पौल्डिंग ने बताई थी. लेकिन लॉन्च से कुछ ही देर पहले कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया! NASA के मून मिशन आर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग 29 अगस्त, शाम 6:03 बजे (IST) कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Centre) से होनी थी. लेकिन इंजन में खराबी के चलते लॉन्चिंग नहीं हो पाई. बात ये है कि चांद पर पहली बार तो कोई स्पेसक्राफ्ट भेजा नहीं जा रहा है. फिर नासा के इस मिशन की इतनी चर्चा क्यों हो रही है? इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे. देखिए वीडियो.