मक़बूल शायर मुनव्वर राणा का निधन, मां पर अद्वितीय शे'र लिखने वाले असल ज़िंदगी में कैसे थे?
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के जाने के बाद भी उनका लिखा हुआ, बोला हुआ हमारे साथ रहेगा.
मशहूर शायर मुनव्वर राणा नहीं रहे. 14 जनवरी की रात लखनऊ में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. मुनव्वर राणा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके जाने के बाद भी उनका लिखा हुआ, बोला हुआ हमारे साथ रहेगा. जानिए मां पर अद्वितीय शे'र लिखने वाले मुनव्वर राणा असल ज़िंदगी में कैसे थे?