The Lallantop
Advertisement

आसान भाषा में: क्या है OnlyFans जिसका चलन अमेरिका से लेकर India, हर जगह बढ़ रहा है

America से लेकर India तक के लोग और ख़ासकर महिलाएं OnlyFans के रास्ते को क्यों चुन रही हैं.

12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 11:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

ईसा से 700 वर्ष पूर्व एक भाषा शुरू होने के प्रमाण मिलते हैं जिसे लैटिन के नाम से जाना गया. विद्वान मानते हैं कि इसी भाषा से कई यूरोपियन भाषाएं निकलीं. इसी प्राचीन भाषा का एक शब्द है फैनम, यानी जहां भगवान स्थापित हों. यानी मंदिर. मंदिर जाते थे भगत लोग. तो भगत कहलाने लगे फैनैटिक. यही कोई 2500 साल बाद इस शब्द को अंग्रेज़ी ने उधार लिया और फैनैटिक का अर्थ हुआ किसी का पक्का वाला भक्त. ऐसा कि जिसे मान ले उसके पीछे दीवाना हो जाए. भाषाविद मानते हैं कि इसी फैनैटिक से फैन शब्द का जन्म हुआ. वे कौन होते हैं जो ऐसे लोगों के लिए इतने इमोशनल हो जाते हैं जिन्हें उन्होंने कभी असल जीवन में देखा तक नहीं होता. ओनली फैन्स, डियर क्यूटीज, ओनलीफैन्स. ओनलीफैंस और बाकी अडल्ट वेबसाइट्स में कॉन्टेंट बनाने में क्या फर्क है? अमेरिका से लेकर भारत तक के लोग और ख़ासकर महिलाएं ओनलीफैंस के रास्ते को क्यों चुन रही हैं? और क्या है इस प्रोफेशन के पक्ष और विपक्ष की दलीलें? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement