तारीख: कैसे बनाए गए थे गीज़ा के पिरामिड?
फ्रांसीसी जनरल नेपोलियन बोनापार्ट ने गीज़ा के ग्रेट पिरामिड के भीतर एक रात बिताई. कहते हैं, अगली सुबह उसका चेहरा पीला पड़ गया था.
Advertisement
पिरामिडों को लेकर तमाम ऐसे किस्से मिलते हैं. कभी इन्हें एलियंस से जोड़ा जाता है. तो कभी इनकी कारीगरी को दूसरी दुनिया की देन, बता दिया जाता है. पर जैसे-जैसे तकनीक में तरक्की हो रही है. पिरामिड के भीतर के कई राज भी निकलकर, सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक राज़ हाल के सालों में भी सामने आया. जब स्पेस की किरणों का इस्तेमाल करके, पिरामिड के भीतर एक सीक्रेट चैंबर का पता चला.इनके अंदर कौन से राज छिपे हैं? पिरामिड्स को क्यों बनाया गया? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.