9 दिसंबर के संसद में क्या हुआ? Modi के मंत्री ने Rahul Gandhi जवाब दे दिया, Jagdeep Dhankhar पर बवाल
सरकार के एक मंत्री ने विपक्ष को Table Dancer कह दिया.
9 दिसंबर को संसद की कार्रवाई काफी हंगामे भरी रही. सरकार के एक मंत्री ने विपक्ष को Table Dancer कह दिया. राज्यसभा के Leader Of The House पर झूठ बोलने का आरोप लग गया. George Soros के मुद्दे पर राज्यसभा में क्या बातें हुईं जो चेयरमैन पर भेदभाव का आरोप लग गया? और अडानी के मुद्दे पर संसद के बाहर किसने प्रदर्शन किया ? सारी बातें जानने के लिए देखें हमारे खास शो ‘संसद में आज’ का ये एपिसोड.