मुग़ल साम्राज्य के आखिरी बादशाह बहादुर शाह ज़फर जो दिल्ली पर अंग्रेजों की कूच केबाद अपने जीवन के सबसे मुश्किल पल से गुजर रहे थे. बादशाह जफर ने आखिरी बार अपनीपसंदीदा बेगम जीनत महल और परिवार के बचे खुचे सदस्यों के साथ खाना खाया. रात केतीसरे पहर होते ही आखिरकार एक सफेद चादर ओढ़कर वो अपने वफादारों की सलाह पर किले सेबाहर निकलते है. हमेशा के लिए. किला छोड़ने का फैसला दिल चीरने जैसा था. ये जानतेहुए भी कि अगली सुबह उनकी सल्तनत का अंत लेकर आएगी. उस रात बहादुर शाह जफर ने केवलकिला ही नहीं बल्कि मुगल सल्तनत की मिल्कियत भी पीछे छोड़ दी. जो उन्हें पुरखों सेमिली थी. इसके बाद दिल्ली के तख्त पर कभी भी कोई मुगल शहंशाह काबिज नहीं हुआ. तोफिर आगे ये मुगल गए कहां? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.