संजय गांधी को कभी कांग्रेस का युवराज कहा जाता था. इंदिरा के बाद कांग्रेस मेंसबसे बड़ा नाम था. लेकिन फिर एक दुर्घटना में संजय की मौत हो गई. संजय की मौत के कुछही वक्त बाद उनकी पत्नी मेनका गांधी को इंदिरा का घर छोड़ना पड़ा था. मेनका और बाकीगांधी परिवार के बीच ये गहराई फिर कभी नहीं भर पाई. वो क्या कारण थे-- जिसने इंदिरा और मेनका के बीच दरार पैदा की. - इंदिरा ने मेनका से क्यों कहा, ये तुम्हारा घर नहीं है?- जिस रोज़ मेनका ने इंदिरा का घर छोड़ा, क्या कुछ हुआ था उस रोज़?