तारीख: पूर्व प्रधानमंत्री को किसने बम से उड़ा दिया था?
18 अक्टूबर 2007. पाकिस्तान का कराची शहर. 2 लाख लोग सड़कों पर थे. तीन दिनों से भीड़ जुट रही थी इंतज़ार था एक आवाज का. आवाज बेनजीर भुट्टो की. भुट्टो, जिनके जिनके पिता को पाकिस्तान में फांसी पर लटका दिया था. जो आठ साल बाद पाकिस्तान लौट रही थीं.
कमल
27 नवंबर 2023 (Published: 14:13 IST)