तारीख: चीनी यात्री ने 1600 साल पहले भारत में क्या देखा?
इंस्टाग्राम के दिन हैं. हर कोई वांडरलस्ट का मरीज़ है. हर किसी को ट्रेवलर बनना है. लेकिन पुराने ज्ञानी बता गए हैं कि यात्री होना इतना आसान नहीं है. यात्री वो होता है, जो घर से निकलता है , ये जाने बिना कि वो वापस लौट भी पाएगा या नहीं. इसलिए यात्री कहा गया, कोलम्बस को, मार्को पोलो को, इब्नबतूता को और फाह्यान को.
कमल
10 अक्तूबर 2023 (Published: 09:00 IST)