अपराधियों की वो जोड़ी जिनके नाम विशेषण में तब्दील हो गए. किडनैपिंग का एक केस जिसेसॉल्व करने के लिए खुद प्रधानमंत्री टेंशन में आ गए थे. एक केस जिसने भीड़ का वोगुस्सा देखा कि विदेश मंत्री का ककुर्तालहूलुहान हो गया. एक केस जिसके लिए भीड़ सेसिर्फ एक आवाज उठी- फांसी. ये कहानी है रंगा और बिल्ला की. शायद ही कोई हो जिसने येनाम न सुना हो. आज आपको सुनाएंगे उस केस की कहानी, जिसने रंगा बिल्ला को इस देश कीसबसे कुख्यात अपराध जोड़ी बना दिया था. देखें वीडियो.