तारीख़: जब अंग्रेज़ों ने ताज महल को बेचने की कोशिश की
क्यों फेल हो गई योजना?
Advertisement
यह कहानी है कि कैसे अंग्रेजों ने ताजमहल को लगभग बेच दिया. ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी प्यारी रानी मुमताज महल की याद में बनवाया था. 1831 में ब्रिटिश गवर्नर विलियम बेंटिक ने ताज को ध्वस्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं, सेठ लक्ष्मी चंद जैन मथुरा ने 7 लाख में ताज खरीदने की पेशकश की. क्यों फेल हो गई योजना? देखिए वीडियो.