तारीख: उस हैरतंगेज़ बचाव अभियान की कहानी, जिसे नामुमकिन मान लिया गया था
ये कहानी इसी असंभव को संभव करने की है.
23 जून 2018 की तारीख़. ‘मे साई’ नाम का थाईलैंड का एक छोटा सा क़स्बा अचानक पूरी दुनिया की नज़रों में आ गया. 12- 16 की उम्र के 12 बच्चे और उनका कोच एक चार किलोमीटर लम्बी गुफा में फ़ंस गए थे. 18 दिन बाद उन सभी को बचा लिया गया. इतनी कहानी आप सबको पता होगी. और नहीं पता तो आगे जान जाएंगे. लेकिन ये कहानी सिर्फ़ इतनी नहीं है. रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत से पहले, जब कुछ विदेशी बचाव कर्मचारियों ने अंदर घुसने की कोशिश की. उन्हें वहां थाई सेना के तीन लोग मिले. ये लोग बच्चों को बचाने गए थे लेकिन खुद फ़ंस गए. उन्हें बाहर लाने की कोशिश की गई. लेकिन इस गुफा के तंग रास्तों में एक आदमी को घबराहट होने लगी. वो पानी में छटपटाने लगा और फिर बेहोश हो गया.
जबकि इस दौरान उस शख़्स को सिर्फ़ कुछ ही मीटर की दूरी पार करनी थी. ये देखकर राहत दल को अहसास हुआ कि चार किलोमीटर दूर, एक बहुत ही तंग, संकरे और पानी में डूबे हुए रास्ते से 12 बच्चों को लाना लगभग असंभव है. ये कहानी इसी असंभव को संभव करने की है. जानने के लिए देखें वीडियो.