The Lallantop
Advertisement

तारीख: टेस्ला को मिलता नोबल, अगर ये धोखाधड़ी न होती!

मिथकों के रूप में सुनाई जाने वाली ये कहानी आपने कई बार सुनी होगी. आज आपको टेस्ला से जुड़ी एक दूसरी कहानी सुनाएंगे, जिसके बाद आपको पता चलेगा कि टेस्ला की कहानी में एडिसन सिर्फ़ लेवल वन के विलेन हैं. फ़ाइनल बॉस तो कोई और ही है.

pic
आर्यन मिश्रा
20 जुलाई 2023 (Published: 21:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

कहानियों का ऐसा है कि अंडर डॉग हमेशा दर्शकों का फ़ेवरेट होता है. विज्ञान की दुनिया में ऐसा ही एक किरदार है, जिसका नाम है, निकोला टेस्ला. फ़ैंस के लिए टेस्ला हीरो हैं, कम संसाधन में बढ़ा काम करने वाला, दुनिया बदल देने वाला हीरो. लेकिन इस हीरो के सामने एक विलेन है. जो अपनी चालाकी से हर समय हीरो को नीचे खींचने की कोशिश करता है. टेस्ला की कहानी में ये किरदार थॉमस एडिसन निभाते हैं. टेस्ला AC करेंट की खोज करते हैं, तो एडिसन हाथियों को करेंट लगाकर लोगों को डराने की कोशिश करते हैं. कहते हैं टेस्ला का करेंट जान लेवा है. हीरो हार जाता है, लेकिन हार नहीं मानता. उसकी मौत के बाद दुनिया को उसकी क़ीमत का अहसास होता है. टेस्ला का एक भक्त उसके नाम से एक कम्पनी बनाता है. और एक दिन ये कम्पनी एडिसन की कम्पनी को पीछे छोड़ देती है.

मिथकों के रूप में सुनाई जाने वाली ये कहानी आपने कई बार सुनी होगी. आज आपको टेस्ला से जुड़ी एक दूसरी कहानी सुनाएंगे, जिसके बाद आपको पता चलेगा कि टेस्ला की कहानी में एडिसन सिर्फ़ लेवल वन के विलेन हैं. फ़ाइनल बॉस तो कोई और ही है.  

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement