तारीख: गिटार बजाने वाले ने डूबते जहाज़ से कैसे बचाए 500 लोग? |
टाइटैनिक की कहानी आप सबने सुनी है. आज आपको सुनाएंगे एक दूसरे जहाज़ की कहानी.
टाइटैनिक फ़िल्म का एक सीन याद करिए. जहाज़ डूब रहा है, बच्चों और महिलाओं को बचाने की कोशिश हो रही है रहा. पूरी शिप में अफ़रा तफ़री मची है. और इस हाल में डेक पर खड़े आठ साज़िंदे संगीत बजा रहे हैं. ये एक असली कहानी है. टायटैनिक में वो आठ अनाम लोग, जिन्हें पता था कि लाइफ़ बोट में जगह नहीं है. फिर भी वो अंत तक संगीत बजाते रहे और जहाज़ के साथ ही डूब गए. ऐसे ही टाइटैनिक के कप्तान भी थे, जिन्होंने डूब जाना चुना लेकिन जहाज़ छोड़ा नहीं. टाइटैनिक की कहानी आप सबने सुनी है. आज आपको सुनाएंगे एक दूसरे जहाज़ की कहानी. जो बीच समंदर डूबने लगा और शिप का अधिकतर क्रू लाइफ़ बोट लेकर रफ़ूचक्कर हो गया. यहां तक की शिप का कप्तान भी ग़ायब होने की फ़िराक़ में था. ऐसे में कमान सम्भाली एक गिटार बजाने वाले ने. और 500 लोगों की जान बचाई. कैसे. जानेंगे आज के एपिसोड में. पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.