एक गुरु जिनके नाम में तलवार थी. एक गुरु जिन्होंने एक समुदाय की बागडोर तब संभाली,जब देश का राजा उनका दुश्मन बन गया था. एक गुरु जिन्हें हिन्द की चादर कहा गया. जोचादर की तरफ फ़ैल गया लेकिन झुका नहीं. अंत में चाहे इसके लिए उन्हें सर कलम करानापड़ा हो. हम बात कर रहे हैं. आज हम आपको सुनाएंगे कहानी सिखों के नौवें गुरु, गुरुतेग बहादुर की. देखें वीडियो.