काला चोग़ा और सर पर अजीब सी टोप पहने कुछ लोग एक घेरा बनाकर खड़े हैं. बीच में आगजल रही है. ज़मीन पर आड़े तिरछे कुछ चिन्ह बने हैं. बैकग्राउंड में बजता संगीत औरलैटिन भाषा में दोहराए जा रहे कुछ मंत्र. सीक्रेट सोसायटी या ख़ुफ़िया संगठन का नामजब हम सुनते हैं तो ऐसी सी छवि दिमाग़ में उपजती है. इंटरनेट पर 'सीक्रेटसोसायटीज', सर्च करें तो आपको एक नाम पढ़ने को मिलेगा. इल्युमिनाटी. ये नाम आपनेफ़िल्मों किताबों और ख़ुफ़िया कहानियों में कई बार सुना होगा. conspiracy theoriesकी मानें तो इल्युमिनाटी दुनिया का सबसे ख़तरनाक संगठन है. जिसके सदस्यों में बिलगेट्स और ओपरा विनफ़्रे जैसे नाम शामिल है. इन theories के अनुसार अमेरिकीराष्ट्रपति JF केनेडी की हत्या से लेकर देशों के बीच युद्ध करवाने, और सरकारेंगिराने में इस संगठन का हाथ रहा है. इन conspiracy theories में कितनी सच्चाई है येतो आप अपने विवेक से तय कर सकते हैं. लेकिन बक़ौल इतिहास, इल्युमिनाटी नाम का एकसंगठन इतिहास में हुआ ज़रूर करता था. क्या था ये संगठन, क्या थे इसके सीक्रेट नियमऔर ये कैसे काम करता था, जानेंगे आज के एपिसोड में. देखें वीडियो.