एक आदमी दूसरे आदमी को गोली मारता है. और पुलिस में जाकर सरेंडर कर देता है. जज कोमालूम है, वकील को मालूम है, पूरी दुनिया को मालूम है, क़त्ल किसने किया है. कातिलखुद कबूल करता है कि क़त्ल उसके हाथों हुआ है. लेकिन फिर भी ज्यूरी उसे बेकसूर करारदे देती है. आज हम आपको सुनाएंगे भारतीय इतिहास के सबसे हैरतअंगेज़ केस की. जिस परकई फ़िल्में बनी. बड़े बड़े लेख लिखे गए. केस इतना फेमस हुआ कि अखबारों की चांदी हो गईऔर कोर्ट में लग लोगों की लाइन लग गई. देखें वीडियो.