आज 13 जून है. आज की तारीख का संबंध है EMS नम्बूदरीपाद से. आज ही के दिन यानी 13जून, 1909 को EMS नम्बूदरीपाद का जन्म हुआ था. एक ब्राह्मण परिवार में जन्मेंनम्बूदरीपाद ने कांग्रेस से ही अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी. वो जय प्रकाशनारायण और राम मनोहर लोहिया समेत कांग्रेस के एक धड़े, सोशलिस्ट पार्टी के मेंबर थे.बाद में वो CPI से जुड़ गए. कम्युनिस्ट भारत में अपने हाथ-पांव फैलाने की कोशिश कररहे थे. और केरल का सामजिक और राजनैतिक माहौल इसके लिए एकदम मुफीद था. केरल मेंजाति की लाइंस पूरे देश के मुकाबले और भी गहरी चॉक से खींची गयी थी. जिसके चलते20वीं सदी के शुरुआती दौर में वहां एक के बाद एक आंदोलन हुए. जो महिलाओं और पिछड़ोंके अधिकार, मसलन शिक्षा, मंदिर प्रवेश आदि से जुड़े हुए थे. देखिए वीडियो.