तारीख: सरकार न रोकती तो पाकिस्तान का नक्शा बदल देते लेफ्टिनेंट जनरल हनुत सिंह
21 साल का एक लड़का जलते हुए टैंक से उतरने से क्यों इंकार कर देता है?
भारतीय फौज का एक अफसर जिसकी बहादुरी की तारीफ़ करने से उसके दुश्मन भी खुद को रोक न पाते थे. जो बीच युद्ध अपने जवानों से कहता है, हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. और ये सुन 21 साल का एक लड़का जलते हुए टैंक से उतरने से इंकार कर देता है. और यूं ही लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाता है. एक अफसर जिसने भारतीय इतिहास की सबसे भयानक टैंक बैटल को लीड किया था. जो लैंड माइनों की परवाह किए बिना टैंकों को लेकर आगे बढ़ गया था, ताकि उसकी रेजिमेंट के नाम पर आंच ना आए. जिसके बारे में एक पूर्व आर्मी चीफ ने कहा था कि अगर उसे सरकार न रोकती तो वो हिंदुस्तान पाकिस्तान का नक्शा बदलकर रख देता. देखिए वीडियो.