तारीख: जब ज़ोंबीज ने जर्मनी को हराया!
आपमें से अधिकतर लोगों ने Zombie के बारे में सुना होगा. किसी फ़िल्म में या सीरियल में देखा भी होगा. ज़ोंबी को हरक़त करने वाली डेडबॉडी की तरह समझ सकते हैं. जो मरने के बाद भी अलग-अलग आकार ले लेती हैं. ये कॉन्सेप्ट मिथकीय कथाओं से आया है.
लल्लनटॉप
26 अगस्त 2024 (Published: 09:07 IST)