तारीख: हैदराबाद निजाम घराने वाले कहां खो गए?
जब जेम्स किर्कपैट्रिक से उनकी शादी के बारे में सवाल किए गए, तो उन्होंने पहले खैर-उन-निसा से निकाह की बात से इनकार कर दिया. हालांकि जांच के बाद उन्होंने इस बात को बाद में कबूल कर लिया. नतीजन उन्हें पद से तो हटाया ही गया, साथ ही उनके दोनों बच्चों को ब्रिटेन भेज दिया गया.
प्रेम केवल दो लोगों का या दो दिलों का मेल नहीं होता. कभी-कभी यही प्रेम इतिहास बदल देता है. आज की कहानी कुछ ऐसी ही है. उस प्रेम की कहानी है, जिसने ब्रिटिश सत्ता को हिला दिया, निज़ाम के दरबार में तूफ़ान ला दिया और दो संस्कृतियों के बीच की लकीरों को धुंधला कर दिया. एक अंग्रेज़ अफसर, मुगल लिबास, हुक्का, पान और जनानखाने की महफ़िलों में डूब गया? कैसे सैय्यद खानदान की एक लड़की ने पर्दे की सीमाओं को तोड़कर मोहब्बत का इज़हार किया? और कैसे ये कहानी सियासत, सत्ता और समाज के टकराव के चलते दुखद अंत में बदल गई? जानने के लिए तारीख का ये एपिसोड.