तारीख: Eiffel Tower के नीचे कितने कंकाल दबे हैं?
Mini Militia. इस मोबाइल गेम में एक खास तरह का नक्शा देखने मिलता है- कैटाकॉमब्स. सुरंगों और पत्थरों से भरा अंडरग्राउंड इलाका. गेम के इस नक्शे ही जड़ें एक स्याह असली इतिहास तक जाती हैं.
Advertisement
शहर की सड़कों के नीचे हैं, सुरंगें. जमीन से बीस मीटर नीचे, कुछ 300 किलोमीटर लंबी सुरंगें. या कहें पूरा का पूरा जाल. इन्हें नाम दिया जाता है, कैटाकॉमब्स. जहां करीब 50-60 लाख लोगों की हड्डियां जमा हैं. कुछ सजाकर भी रखी गई हैं. जिन्हें देखने सालाना पांच लाख से भी ज्यादा लोग आते हैं. पर इन सुरंगों का छोटा सा हिस्सा ही पर्यटकों के लिए खुला है. बाकी हिस्से में कंकालों के साथ दबी हैं, तमाम कहानियां और कुछ राज़. क्या है एफिल टावर के नीचे, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.