महमूद गजवनी ने भारत के उत्तर और पश्चिमी इलाके में भयंकर लूट मचाई. बताया जाता हैकि 1000 ईस्वी से 1026 ईस्वी के बीच उसने कुल 17 बार हिंदुस्तान पर आक्रमण किया. इसकाम में उसका साथ देने वाले कई सिपहसलार और करीबी थे जो हिंदुस्तान आए और यही के होगए. इनमें एक नाम है. सैयद सालार मसूद गाजी का. जिनकी दरगाह पर चादरें चढ़ाई जातीहै, लोग इबादत करने पहुंचते है और जेठ महीने में उनकी याद में मेला भी लगता है. कौनथे सैयद सालार मसूद गाजी? राजा सुहेलदेव से उनका क्या विवाद था? हिंदू उनकी मज़ारपर क्यों जाते हैं? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.