झारखंड की राजधानी रांची. महेंद्र सिंह धोनी का शहर. इस शहर से 50 किलोमीटर दूरउत्तर दिशा में है रामगढ़. और रामगढ़ से करीबन 30 किलोमीटर दूर बसा है एक देवी कामंदिर. देवी जिनका मस्तक कटा है. और वो अपने कटे सिर को बायें हाथ में लिए हुई है.उनके गले से रख़्त की तीन धारा फूट रही है. और उस ख़ून की धारा का पान कर रही हैउनकी दो सहेलियां. रांची के पास रजरप्पा में ये मंदिर स्थित है. मां छिन्नमस्तिकाका मंदिर. क्या है इस मंदिर की मान्यताएं, जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.