तारीख: छत्रपति शिवाजी ने मुगलों को इतना परेशान कैसे किया?
1664 के पूरे साल में Mughals को कोई बड़ी जीत नहीं मिली. शाइस्ता खान की हार के बाद, Aurangzeb ने उसे हटाकर अपने बेटे मुअज्ज़म को दक्कन का नया वायसराय बनाया.
दक्कन की राजनीति में मुगलों और मराठों के टकराव ने भारत के इतिहास को नया मोड़ दिया. आखिर कैसे शिवाजी ने शाइस्ता खान को चकमा देकर उसकी नींद उड़ा दी? और सूरत की लूट के पीछे उनकी असली रणनीति क्या थी? जानिए ‘तारीख़’ के इस एपिसोड में.