तारीख: उड़ी आतंकी हमले का ऐसे लिया था बदला!
29 सितंबर, 2016. इस रोज़ दुआ के हाथ में चाय नहीं थी. ट्रे में एक मशहूर ब्रांड की एक बोतल रखी थी. सामने खड़े थे 9 पैरा और 4 पैरा स्पेशल फोर्स के वो कमांडो जो अभी अभी सरहद पार से एक ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटे थे. दुआ ने सबसे मुख़ातिब होकर कहा…
कमल
18 सितंबर 2023 (Published: 09:00 IST)