तारीख: लेफ्ट Vs राइट कैसे बंटी दोनों विचारधारा, इनका फ्रेंच क्रांति से क्या है रिश्ता?
लेफ्ट लेग आगे-आगे, राइट लेग पीछे-पीछे, ये गाना हमने सुना था शाहरुख खान की एक मूवी में. गाने के बोल में एक चीज जो सबसे युनीक थी वो ये कि लेफ्ट और राइट, दोनों साथ-साथ, एक डायरेक्शन में चल रहे हों. दोनों साथ चले तो बन गया डांस स्टेप. पर आज हम बात करेंगे पॉलिटिक्स वाले लेफ्ट और राइट की. अपवादों को हटा दें तो शायद ही कभी दोनों एकसाथ आते हैं. एक साथ आना तो दूर, एक दूसरे को अपने पालों में खींचने की भरपूर कोशिश भी करते हैं.
कमल
15 अप्रैल 2024 (Published: 09:00 IST)