तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई ऐतिहासिक कहानियां. आज 7 दिसंबर2021 है. आज की तारीख का किस्सा हिंदू विधवा पुनर्विवाह से जुड़ा हुआ है.ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने हिंदू विधवा पुनर्विवाह ऐक्ट की लड़ाई शुरू की. 1855 मेंउन्होंने ब्रिटिश सरकार के पास एक पिटिशन डाली. ताकि विधवा पुनर्विवाह के लिए कानूनबनाया जा सके. दूसरा धड़ा भी सामने आया. इस पिटिशन के खिलाफ हिंदू रूढ़िवादीसंगठनों ने एक और पिटिशन जमा की. इसके बावजूद ईश्वरचंद्र विद्यासागर की पिटिशनस्वीकार की गई. 19 जुलाई 1856 को विधवा पुनर्विवाह ऐक्ट पास हुआ. रही बात आज कीतारीख की, तो 7 दिसंबर 1856 को पहली बार किसी विधवा का पुनर्विवाह कराया गया. समाजमें सहमति बनाने के लिए 800 लोगों को निमंत्रण दिया गया. इसका बहुत सारे लोगों नेविरोध किया. विद्यासागर को जान से मारने की धमकी तक दी गई. देखें वीडियो.