20 अप्रैल, 2012, पाकिस्तानी समयनुसार शाम के 5 बजकर पांच मिनट. भोजा एयर की फ्लाइट213 कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरती है. जिसे पहुंचना हैइस्लामाबाद के बेनज़ीर भुट्टो इंटरनेशनल एयरपोर्ट. भोजा एयर की इस रूट पर करीब एकदशक बाद ये पहली फ्लाइट थी. इसलिए क्रू और पायलट समेत सब लोग काफी उत्साहित थे.हालांकि पायलट अफरीदी और को-पायलट मलिक के लिए ये कोई नई बात नहीं थी. दोनों इससेपहले पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स और एक दूसरी प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर चुके थे. यानीदोनों को इस काम का लम्बा अनुभव था. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.