शेर शाह सूरी, वही जिन्होंने ग्रैंड ट्रंक रोड बनाई थी. किस्सा है कि जब उनका सामनामुग़ल बादशाह हुमायूं से होने वाला था, युद्ध से पहले हुमायूं ने शेर शाह का पासअपना एक दूत भेजा. शेख खलील - ये प्रसिद्ध सूफी संत शेख फरीद के वंश से आते थे.अफ़ग़ानों के खेमे में जब शेख खलील पहुंचे, उन्होंने देखा - जून की तपती गर्मी मेंशेर शाह बेलचा लिए खाई खोदने में व्यस्त थे. शेख खलील को देखकर वो दौड़े दौड़े आए औरउनकी आवभगत में लग गए. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.